उत्तर प्रदेश के आगरा जिले बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 से अधिक घायल हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार आगरा के फतेहाबाद थाना इलाके में लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Expressway) पर शनिवार तड़के डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। ये बस बनारस से आगरा की ओर आ रही थी। एक साइड से बस के परखच्चे उड़ गए।