ट्रैक पर पलटने से बची नैनी-दून एक्सप्रेस, 100 मीटर तक ट्रैक पर घसीटती रही ट्रेन

रेल मंडल में बड़ा हादसा होने से बच गया। 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही 1,100 से अधिक यात्रियों से भरी नैनी दून एक्सप्रेस के सामने करीब 100 किलो का पत्थर आ गया।

ट्रैक पर पलटने से बची नैनी-दून एक्सप्रेस, 100 मीटर तक ट्रैक पर घसीटती रही ट्रेन
JJN News Adverties

रेल मंडल में बड़ा हादसा होने से बच गया। 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही 1,100 से अधिक यात्रियों से भरी नैनी दून एक्सप्रेस (Naini Doon Express) के सामने करीब 100 किलो का पत्थर आ गया। इससे इंजन का पहिया उठ गया और गाड़ी 100 मीटर तक घसीटती हुई गई। ड्राइवर ने समझदारी से किसी तरह ट्रेन को रोका।

घटना मंगलवार देर शाम 7:30 बजे की है। देहरादून (Dehradun) से काठगोदाम (Kathgodam) के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या-12091 नैनी-दून एक्सप्रेस स्योहारा से आगे बढ़ी तो ट्रैक पर रखा बड़ा पत्थर पहियों के नीचे आ गया। ट्रेन की रफ्तार तेज होने से बोगियां हिलने लगीं। ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए। ड्राइवर ने फौरन ट्रेन की रफ्तार धीमी की और फिर ब्रेक लगाकर रोका। उतरकर देखा तो बड़ा पत्थर पटरियों और पहियों के बीच में था। ड्राइवर ने फौरन कंट्रोल को सूचना दी। मैकेनिकल विभाग (Mechanical department) की टीम ने मौके पर पहुंचकर औजारों से पत्थर के टुकड़े किए और ट्रेन को आगे बढ़ाया ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties