कोसी नदी में बहे युवकों का अब तक नहीं म‍िला कोई सुराग, 10 KM चला सर्च अभियान

भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने आए श्रद्धालु में से तीन युवकों के कोसी नदी में बह जाने के बाद एनडीआरफ गदरपुर व पीएसी रामपुर की संयुक्त टीम ने 10 किलोमीटर सर्च अभियान चलाया।

कोसी नदी में बहे युवकों का अब तक नहीं म‍िला कोई सुराग, 10 KM चला सर्च अभियान
JJN News Adverties

भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने आए श्रद्धालु में से तीन युवकों के कोसी नदी (Koshi River) में बह जाने के बाद एनडीआरफ (NDRF) गदरपुर व पीएसी (PAC) रामपुर की संयुक्त टीम ने 10 किलोमीटर सर्च अभियान चलाया। साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी गई, लेकिन कहीं पर भी युवाओं का पता नहीं चल पाया है

सुल्तानपुर पट्टी में शनिवार को काशीपुर के कचनाल गाजी गड्ढा कालोनी वार्ड नंबर-40 के लोग ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने सुल्तानपुर पट्टी स्थित कोसी नदी पर आए थे। गणेश विसर्जन करने के बाद 21 वर्षीय नागेश, 18 वर्षीय दक्ष, 19 वर्षीय विकास व हिमांशु कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए। नदी के तेज बहाव के कारण युवक नदी के धार में बहने लगे, लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। किसी तरह हिमांशु को तो बचा लिया गया लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण बाकी तीन युवकों का पता नहीं चल पाया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties