सरस और IIT BHU ने मिलाया हाथ, मिलकर तैयार करेंगे भारत का AI फ्यूचर

भारत को ग्लोबल एआई लीडर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, अमेरिका में स्थापित दुनिया के पहले 100% ऑनलाइन एआई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट सरस एआई इंस्टीट्यूट और आईआईटी बीएचयू ने एक अहम एमओयू साइन किया है।

सरस और IIT BHU ने मिलाया हाथ, मिलकर तैयार करेंगे भारत का AI फ्यूचर
JJN News Adverties

भारत को ग्लोबल एआई लीडर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, अमेरिका में स्थापित दुनिया के पहले 100% ऑनलाइन एआई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट (AI Educational Institute) सरस एआई इंस्टीट्यूट और आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) ने एक अहम एमओयू साइन किया है।

इस पार्टनरशिप का मकसद एआई एजुकेशन को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है, इंडस्ट्री और एजुकेशन के बीच का गैप भरना और आने वाले सालों में भारत को 'विकसित भारत 2047' विजन की ओर ले जाना। सरस और आईआईटी बीएचयू मिलकर एक नया 8-सप्ताह का कोर्स लॉन्च करेंगे- 'पॉवर्स ऑफ एआई', जो किसी भी स्टूडेंट के लिए खुला रहेगा, भले ही वो इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज या किसी अन्य स्ट्रीम से हो |

JJN News Adverties
JJN News Adverties