पॉलि‍थीन में टॉयलेट कर रोज सुबह 5 बजे घर से न‍िकलता था 'शरीफ', 9 महीने बाद CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत

यूपी के सीतापुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स नौ महीन से किराना की दुकान पर गंदगी (मल) फेंक रहा था। परेशान दुकान स्वामी ने सीसीटीवी कैमरा लगाया तो आरोपित पकड़ में आया।

पॉलि‍थीन में टॉयलेट कर रोज सुबह 5 बजे घर से न‍िकलता था 'शरीफ', 9 महीने बाद CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत
JJN News Adverties

UP NEWS-: कांशीराम कालोनी निवासी शरीफ नौ माह से किराना की दुकान पर गंदगी (मल) फेंक रहा था। परेशान दुकान स्वामी ने सीसीटीवी कैमरा लगाया तो आरोपित पकड़ में आया। शरीफ को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने कार्रवाई के बजाय सुलह कराकर मामला रफा दफा कर दिया।

विकासनगर के खूबपुर निवासी प्रेमशंकर गुप्ता की शाहजहांपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास किराना की दुकान है। वह प्रतिदिन सुबह सात बजे दुकान खोलते थे। उन्होंने बताया कि जब वह दुकान पर आते थे तो शटर के पास गंदगी मिलती थी। इसकी वह प्रतिदिन सफाई करते थे। गंदगी कौन फेंकता था, इसका पता नहीं चल पा रहा था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties