बटाला जिला के तहत आने वाले थाना किला लाल सिंह के पास रविवार देर रात तीन धमाके होने की सूचना मिली है।
बटाला (Batala) जिला के तहत आने वाले थाना किला लाल सिंह के पास रविवार देर रात तीन धमाके होने की सूचना मिली है।धमाकों की आवाज आस-पास के लोगों ने सुनी, जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल पाया जा रहा है |
धमाके इतने तेज थे कि रात के समय गहरी नींद में सो रहे लोग एकदम से उठ गए। वहीं फिलहाल इस मामले में पुलिस (Police) कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। डीएसपी फतेहगढ़ विपन कुमार (DSP Fatehgarh Vipan Kumar) और थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।