मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि मंगलवार को एक निर्माणाधीन कुआं धंस गया। इस दौरान हादसे में तीन मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि मंगलवार को एक निर्माणाधीन कुआं धंस गया। इस दौरान हादसे में तीन मजदूर मलबे में दब गए जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल पोकलेन और 2 जेसीबी की मदद से कुएं में सामने गड्ढा खोदा जा रहा है। पैरेलल सुरंग बनाकर मजदूरों को निकालने की कोशिश है। कलेक्टर और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह (Collector Shilendra Singh) ने बताया कि कल शाम 4 बजे से कुआं ढहने से दबे मजदूरों को निकालने का काम जारी है। दो अर्थमूविंग मशीनें लगाई गई हैं। एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस यहां मौजूद हैं।