जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि को फिर से श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है।
जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि (Mahamandaleshwar Swami Avadheshanand Giri) को फिर से श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) का सदस्य नामित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संबंध में आचार्य महामंडलेश्वर को संदेश भेजा है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि कहा कि वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का हृदय से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने मुझे एक बार पुनः श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुटमणि है और बाबा अमरनाथ की कृपा संपूर्ण राष्ट्र पर बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है।