छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बीजापुर पुलिस (Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी के एक जवान का बलिदान हो गया है। वहीं नक्सलियों (Naxalites) के साथ हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं।
दूसरी और कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान (Search Operation) तेज हो गया |