UPSC की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव आज लखनऊ पहुंचे। अमौसी एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर आदित्य श्रीवास्तव का फूल-मालाओं से स्वागत किया। खुली जीप में रोड शो करते हुए निकले।
LUCKNOW NEWS-: यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2023 (Civil Services Examination-2023) में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) आज लखनऊ (Lucknow) पहुंचे। आदित्य के स्वागत के लिए उनके शुभचिंतकों ने पूरी तैयारियां कर रखी थी। अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) से बाहर निकलने पर आदित्य श्रीवास्तव का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। आदित्य के साथ उनके माता-पिता और गीता गांधी भी रहे। एयरपोर्ट से आदित्य को खुली जीप में रोड शो (Road show) करते हुए निकले।
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले 27 वर्षीय आदित्य श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering) में बीटेक (Btech) किया है। उनके पास एमटेक (Mtech) की डिग्री भी है। वह लखनऊ के रहने वाले हैं। आदित्य ने परीक्षा में अपने वैकल्पिक विषय के रूप में भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना था। 2022 की परीक्षा में उन्होंने 236वीं रैंक हासिल की थी।