बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी में 300 पुलिसकर्मियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 25 ड्रग्स सप्लायर और तस्कर गिरफ्तार किए।
उत्तराखंड (Uttarakhand) में मादक पदार्थों की सप्लाई के गढ़ बरेली में ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) पुलिस ने स्ट्राइक कर तस्करों और सप्लायरों की कमर तोड़ दी। बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी में 300 पुलिसकर्मियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 25 ड्रग्स सप्लायर और तस्कर गिरफ्तार किए।
इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस (Police) टीम पकड़कर लाए गए सप्लायर और तस्करों से पूछताछ कर रही है। जहां कई और तस्करों के नाम प्रकाश में आए है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है।