कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख दंगों में दो लोगों की हत्या मामले पर फैसला अगले साल आएगा। कोर्ट अब इस मामले पर आठ जनवरी 2025 को फैसला सुनाएगी।
कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) के खिलाफ 1984 के सिख दंगों (Sikh riots of 1984) में दो लोगों की हत्या मामले पर फैसला अगले साल आएगा। कोर्ट अब इस मामले पर आठ जनवरी 2025 को फैसला सुनाएगी।
राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) की स्पेशल जज कावेरी बाजवा ने सोमवार को सुनवाई के दौरान ये आदेश जारी किया।जज ने कहा कि आठ जनवरी 2025 अगली तारीख है। सज्जन कुमार फिलहाल अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। सिख विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली के सरस्वती विहार में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। कोर्ट ने अंतिम बहस के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया।