ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की | इसमें अधिकारियों ने बताया कि कैसे जवानों ने दुश्मन के मंसूबों पर पानी फेरा और किस तरह पाकिस्तान की चौकियों को सुरक्षाबलों ने नेस्तानाबूद करने का काम किया।
इसी बीच बीएसएफ (BSF) ने आने वाले दिनों में आतंक और हमले की चुनौतियों के बारे में भी बताया। जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। क्योंकि हम पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी चौकसी में कोई कमी नहीं आने दी है। आईजी ने सीमा रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों की आशंका जताई और कहा कि सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है। हम अपनी चौकसी में कोई कमी नहीं आने दे सकते।