मां नन्दा सुनंदा स्थापना के पावन अवसर पर रानीखेत में कदली वृक्ष की हुई स्थापना

रानीखेत में नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मा नन्दा सुनन्दा स्थापना के शुभ अवसर पर कदली वृक्ष यात्रा का शुभारंभ राय स्टेट रानीखेत से हुआ

मां नन्दा सुनंदा स्थापना के पावन अवसर पर रानीखेत में कदली वृक्ष की हुई स्थापना
JJN News Adverties

रानीखेत. रानीखेत में नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मा नन्दा सुनन्दा स्थापना के शुभ अवसर पर कदली वृक्ष यात्रा का शुभारंभ राय स्टेट रानीखेत से हुआ. जहां नगर के सभी गणमान्य लोगों द्वारा कदली वृक्ष का पूजन किया गया. पूजन के बाद वृक्ष को माता के जयकारे लगाते हुए नन्दा देवी मंदिर रानीखेत में स्थापित किया गया।

पूजन में उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, विधायक रानीखेत करन मेहरा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, और संमस्त प्रतिनिधि, विमल भट्ट,पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड मोहन नेगी आदि रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties