Ayodhya Ram Mandir: आज से शुरू होगा राम मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण, सीएम योगी ने रखा पहला पत्थर

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi adityanath) ने आज वैदिक रीति-रिवाजों के बीच अयोध्या(ayodhya) में राम मंदिर(ram mandir) के गर्भ गृह का पहला पतथर रख दिया है

Ayodhya Ram Mandir: आज से शुरू होगा राम मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण, सीएम योगी ने रखा पहला पत्थर
JJN News Adverties

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi adityanath) ने आज वैदिक रीति-रिवाजों के बीच अयोध्या(ayodhya) में राम मंदिर(ram mandir) के गर्भ गृह(sanctum sanctorum) का पहला पतथर रख दिया है। आज के इस कार्यक्रम में ग्यारह पुजारियों ने पूजा-अर्चना की।

योगी ने कहा कि मंदिर के लिए 500 साल का संघर्ष समाप्त हो गया है और यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। 
सीएम योगी ने आधारशिला का पत्थर रखने के बाद कहा, “आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा, अब वो दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम(lord rama) का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा, यह मंदिर भारत(india) का राष्ट्र मंदिर होगा।”

और गर्भगृह की आधारशिला का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि शुभ मुहूर्त 24 जनवरी 2024 को श्रीराम लला को विराजमान किया जाएगा और राजस्थान(rajasthan) के भरतपुर जिले(bharatpur district) के बंसी पहाड़पुर(bansi paharpur) के बलुआ पत्थरों(sandstone) का उपयोग मंदिर के मुख्य ढांचे के निर्माण के लिए किया जाएगा।

आदित्यनाथ ने ram mandir के मंदिर निर्माण कार्य के बारे में एक पुस्तक का विमोचन भी किया और इससे जुड़े इंजीनियरों को सम्मानित किया।

आज के ऐतिहासिक दिन पर उपमुख्यमंत्री(deputy cm) केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा भी समारोह में शामिल हुए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties