Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, इस कार्य को दी जाएगी पहली प्राथमिकता 

चारधाम यात्रियों के लिए जल्द ही भगवान बद्री विशाल(badri vishal) के कपाट खुलने जा रहे है। और इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जोशीमठ(joshimath) प्रशासन के द्वारा बद्रीनाथ धाम

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, इस कार्य को दी जाएगी पहली प्राथमिकता 
JJN News Adverties

चारधाम यात्रियों के लिए जल्द ही भगवान बद्री विशाल(badri vishal) के कपाट खुलने जा रहे है। और इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जोशीमठ(joshimath) प्रशासन के द्वारा बद्रीनाथ धाम(badrinath dham) का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागों को समय रहते सभी व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी(kumkum joshi) ने दिए हैं।

badrinath kapat opening date 2022

बद्रीनाथ धाम में यात्रा(badrinath yatra) करने आने वालों के लिए 8 मई को बद्री विशाल के कपाट(kapat open date) खुलने जा रहे है। यात्रा शुरू होने से पहले पहले इस बार प्रसाशन की पहली प्राथमिकता सड़क मार्ग को दुरुस्त करना है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(badrinath natioinal highway) पर सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है और कई जगहों पर अभी भी सड़क ठीक नहीं हो पाई है।

इस वक्‍त बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी, रडांग बैंड, कंचन गंगा, गोविंदघाट,खचरा नाला के पास सड़क कटिंग(road cutting) का कार्य चल रहा है। साथ ही सड़क को डामरीकरण कर और व्यवस्थित किया जा रहा है। यात्रा से पहले जहां जहां पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है वहां-वहां पर व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए बीआरओ को निर्देश दिए गए हैं। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties