सपने में दिखाई दिया कुत्ता? क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

नींद में सपने देखना स्वभाविक प्रक्रिया है. हम अधिकतर सपने देखते हैं और भूल जाते हैं. लेकिन कोई-कोई सपना ऐसा होता है जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

सपने में दिखाई दिया कुत्ता? क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
JJN News Adverties

Dog in Dream: नींद में सपने देखना स्वभाविक प्रक्रिया है. हम अधिकतर सपने देखते हैं और भूल जाते हैं. लेकिन कोई-कोई सपना(Dream) ऐसा होता है जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. स्वप्न शास्त्र(dream science) में हर एक सपने का अर्थ बताया गया है. स्वप्न शास्त्र की माने तो नींद(Sleep) में दिखाई देने वाले सपने भविष्य(Future) में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. 

अगर आपको सपने में रोता हुआ कुत्ता(crying dog) दिखाई देता है तो आपका सतर्क होने की जरूरत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में कोई बुरी समाचार(Bad News) सुनने को मिल सकती है. आने वाले समय में आपको हानि(Loss) हो सकती है
अगर आपको सपने में कुत्ता काटते हुए(dog biting) दिखता है तो ये एक शुभ संकेत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आपका रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. इसके अलावा अगर आप किसी मुसीबत में फंसे हुए हैं तो उससे छुटकारा मिल सकता है.
सपने में अगर कुत्ता आपके पास आते दिखता है तो इसका अर्थ है कि आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात(meeting an old friend) हो सकती है. इसके अलावा आपके किसी दोस्त से अनबन(conflict with friend) हो गई थी तो वो दूर हो सकती है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties