Haldwani Ramleela: गणेश पूजन के साथ हल्द्वानी की भव्य रामलीला का हुआ शुभारम्भ !

Haldwani News: haldwani की प्राचीन haldwani ramleela लगभग 150 साल पुराने haldwani ramleela ground में कल रामचरितमानस पर आधारित प्रभु श्री राम की लीला मंचन को गणेश पूजन के साथ प्रारंभ कर दिया गया है।

Haldwani Ramleela: गणेश पूजन के साथ हल्द्वानी की भव्य रामलीला का हुआ शुभारम्भ !
JJN News Adverties

Haldwani News In Hindi: हल्द्वानी(haldwani) की प्राचीन रामलीला(haldwani ramleela) लगभग 150 साल पुराने रामलीला मैदान(haldwani ramleela ground) में कल रामचरितमानस पर आधारित प्रभु श्री राम की लीला मंचन को गणेश पूजन के साथ प्रारंभ कर दिया गया है।

इसमे बताया गया कि दिन की रामलीला, 23 नवंबर से प्रारंभ होगी और रात लीला का मंचन 26 नवंबर से प्रारंभ किया जाएगा वही रात रामलीला मंचन के लिए मथुरा से रामलीला मंचन करने के लिए कलाकारो को बुलाया गया है। 

पिछले सालो में कोरोना काल(corona) के चलते रामलीला का मंचन सरकारी गाइड लाईन के अनुसार ही किया गया था आने वाले सालो में रामलीला का मंचन भी स्थानीय कलाकारों के द्वारा ही संपन्न कराया जाएगा । इस अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर कमेटी(shiv mandir committee) द्वारा आयोजित भव्य श्रीराम बारात जो कि 26 नवंबर को बरेली रोड से प्रारम्भ होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties