चारधाम यात्रा के लिए बद्री विशाल के जयकारों के साथ श्रदालुओं का दल हुआ रवाना

चारधाम यात्रा खुलने के बाद अब बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है.

चारधाम यात्रा के लिए बद्री विशाल के जयकारों के साथ श्रदालुओं का दल हुआ रवाना
JJN News Adverties

ऋषिकेश. चारधाम यात्रा खुलने के बाद अब बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. सोमवार को यात्रियों का अब तक का सबसे बड़ा दल चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुआ है. ऋषिकेश के चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पर आवश्यक कार्रवाई के बाद गंगा मैया की जय और बद्री विशाल के जयकारे लगाते हुए यात्रा के लिए रवाना हुआ है.

लंबे इंतजार के बाद न्यायालय की रोक हटने पर 18 सितंबर से चार धाम यात्रा खोल दी गई है। इसके साथ ही अब चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके चलते सोमवार को बंगलुरु से आए 19 यात्रियों का एक दल ऋषिकेश चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से इस वर्ष चार धाम यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी।

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार इस साल चारधाम यात्रा संचालन के लिए संयुक्त रोटेशन का गठन नहीं हो पाया है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति नौ परिवहन संस्थाओं से मिलकर बनती है। मगर, अभी यात्रा की गति बेहद धीमी होने के कारण संयुक्त रोटेशन के बजाय परिवहन संस्थाएं निजी तौर पर ही यात्रा संचालित कर रही हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties