मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए उमड़े भक्त, विधायक संजीव आर्य ने दी शुभकामनाएं

नंदा देवी महोत्सव में कोविड-19 को देखते हुए सीधा प्रसारण किया जा रहा है. फेसबुक के साथ ही यूट्यूब स्थानी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है.

मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए उमड़े भक्त, विधायक संजीव आर्य ने दी शुभकामनाएं
JJN News Adverties

नैनीताल. नंदा देवी महोत्सव में ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही दर्शन के लिए भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मध्य रात्रि में देवी को मंडप में प्रति स्थापित करने के साथ ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. मंडप में लगातार देवी पाठ किया जा रहा है. भक्तजनों को विधायक संजीव आर्य की ओर से शुभकामनाएं भी दी गई है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मां के भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं दी थी. इस साल जिला प्रशासन के पूरे सहयोग से भक्तों को दर्शन करवाए जा रहे हैं.
मंदिर के बाहर व अंदर भक्तों की सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग लगाई गई है. एसएसआई कश्मीर सिंह एसएसआई सोनू बाफिला के नेतृत्व में कर्मियों द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है. मां नंदा महोत्सव में पशु बलि पर पाबंदी है. अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतेज़ाम किए गए हैं.

आयोजक संस्था की ओर से कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की सभी सदस्य मौजूद रहे. नंदा देवी महोत्सव में कोविड-19 को देखते हुए सीधा प्रसारण किया जा रहा है. फेसबुक के साथ ही यूट्यूब स्थानी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है. 

JJN News Adverties
JJN News Adverties