PM मोदी केदारनाथ दौरे पर हैं. उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान केदार का रुद्राभिषेक कर उनकी आरती की. पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ धाम की परिक्रमा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दौरे पर हैं. यहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान केदार का रुद्राभिषेक कर उनकी आरती की. इसके बाद पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ धाम की परिक्रमा की.
आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण और बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के हर कोने में इस पवित्र माहौल के साथ लोग जुड़े हुए हैं। भले ही लोग सशरीर यहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन वर्चुअल माध्यम से लोग हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। आप सभी शंकराचार्य की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। हमारा देश तो इतना विशाल है और इतनी महान ऋषि परंपरा है कि एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं।
इसके बाद पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. खास बात ये है कि पीएम मोदी के इस दौरे का 11 ज्योतिर्लिंग समेत 100 जगहों पर लाइव टेलीकास्ट चल रहा है.
आदि शंकराचार्य ने केदारनाथ में समाधि ली थी. उनके समाधिस्थल पर पुर्ननिर्माण का काम किया गया. इसके अलावा यहां आदिगुरु शंकराचार्य की 35 टन वजनी मूर्ति को भी स्थापित कर दिया गया है. पीएम मोदी ने इसका अनावरण किया. आदि गुरू शंकराचार्य की मूर्ति समाधि स्थल पर 12 फीट ऊंची और 35 टन वजनी है जो कि कर्नाटक के मैसूर में बनाई गई है. इसे सितंबर में चिनूक से लाया गया था.