चीनी के सिन्हुआ में एक ऊंची बिल्डिंग की टाइल्स अचानक ही टूटकर नीचे गिरने लगीं। इससे बिल्डिंग के नीच खड़े चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के वक्त बिल्डिंग के नीचे ज्यादा लोग नहीं थे।
बीजिंग: चीन(China) के सिन्हुआ(Xinhua) में एक ऊंची बिल्डिंग की टाइल्स(building tiles) अचानक ही टूटकर नीचे गिरने लगीं। इससे बिल्डिंग के नीच खड़े चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत यह रही कि इस घटना के वक्त बिल्डिंग के नीचे ज्यादा लोग नहीं थे। अगर भीड़ होती तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने चीन के घटिया निर्माण(shoddy construction) की पोल खोलकर रख दी है।चीन के सरकारी मीडिया पीपु्ल्स डेली के शेयर किए गए वीडियो में एक कॉमर्शियल इमारत(commercial building) के नीचे कई स्ट्रीट वेंडर दिखाई दे रहे हैं। तभी एक महिला अपने बच्चे के साथ स्कूटी से आती है। इसी दौरान इमारत के बाहरी हिस्से पर लगे टाइल्स के कुछ टुकड़े जमीन पर गिरे। इसे देख इमारत के ठीक नीचे सामान बेच रहे वेंडर उठकर भागने लगे। इसके बाद चंद सेकेंड के अंदर इमारत से भारी-भरकम मलबा(debris) तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर गया। इससे बच्चे के साथ स्कूटी से आई महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मलबे की रफ्तार इतनी तेज थी कि नीचे मौजूद लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिल सका। इतना ही नहीं, मलबा गिरते ही चारों ओर धूल और धुएं का गुबार छा गया। जैसे ही धूल छंटी, स्कूटी सवार महिला और उसका बच्चा तेजी से एक किनारे की ओर भागे। इस दौरान मलबे में से एक और व्यक्ति को भागते हुए देखा गया। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इमारत से टाइल्स(tiles from building) के गिरने का कारण क्या था। लेकिन, इस हादसे ने चीन के घटिया बिल्डिंग मैटेरियल और निर्माण तकनीक की पोल खोलकर रख दी है।