CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 11 सैन्य लोगों की मौत से देश भर में शोक की लहर है. पाकिस्तानी सेना के अधिकारीक ट्विटर हैंडल ने CDS बिपिन रावत की मौत पर दुख प्रकट
CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 11 सैन्य लोगों की मौत से देश भर में शोक की लहर है. अमेरिका, रूस, चीन और पाकिस्तान सहित कई देशों से चीफ ऑफ डिफेंस के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है. जनरल बिपिन रावत ऐसे जनरल रहे जिनके कार्यकाल में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक को भी अंजाम दिया गया, पकिस्तान हमेशा उनके लिए हमेशा बयान जारी करता रहता था, लेकिन उनकी आकस्मिक मौत पर शोक व्यक्त किया है.
पाकिस्तानी सेना के अधिकारीक ट्विटर हैंडल ने CDS बिपिन रावत की मौत पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा,,, संयुक्त स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पे शोक जताया है.
General Nadeem Raza, CJCSC & General Qamar Javed Bajwa, COAS express condolences on tragic death of #CDS General #BipinRawat, his wife and loss of precious lives in a helicopter crash in India
अमेरिका के विदेश मंत्री Antony Blinken और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया. Blinken ने लिखा.. भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहकर्मियों के आज हादसे में हुए निधन पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
What tragic news! Our deepest condolences to General Bipin Rawat’s family and all relatives of those who perished in the tragic helicopter crash in Tamil Nadu (pic: HT)
CDS बिपिन रावत के दुखद और अकाल मृत्यु से मैं दुखी हूँ l ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे l pic.twitter.com/TIToPRpyuH
CDS जनरल की मृत्यु पर रूसी राजदूत Nikolay Kudashe ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों के दुखद निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. भारत ने अपना महान देशभक्त और समर्पित नायक खो दिया है.’
With deepest regret learnt about sadden demise of Gen Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat & 11 other officers in the helicopter crash today. India has lost its great patriot and dedicated hero. pic.twitter.com/3tjpBfxzVj
इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड और इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने भी जनरल रावत के निधन पर भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि वह हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई दुखद मौतों से गहरा स्तब्ध और दुखी हैं.
इजराइल के लोगों की ओर से मैं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 भारतीय सैन्य कर्मियों के मृत्यु पर भारत के लोगों और सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जो आज के दुखद दुर्घटना में मारे गए।
भारत में चीनी राजदूत Sun Weidong ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि "हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य पीड़ितों के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया" जनरल बिपिन रावत के परिवार के सभी सदस्यों के साथ मेरी सहानुभूति है।"
Deep condolences on the sad demise of CDS General Bipin Rawat, his wife and other victims in the helicopter crash accident. My sympathy goes to all the family members of General Bipin Rawat.
इसके साथ ही बांग्लादेश, श्रीलंका, ताइवान, नेपाल, भूटान, ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ अन्य देशो ने भी शोक व्यक्त किया है.