बिना दूल्हे की शादी करने वाली टिकटॉक स्टार कुबरा आयकुट दुनिया में नहीं रहीं। तुर्किये की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 सितंबर को कुबरा आयकुट का शव मिला था
New Delhi-: तुर्किये (Turkiye) की मशहूर टिक-टॉक स्टार कुबरा आयकुट (TikTok star Kubra Aykut) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। खबरों के मुताबिक एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर कुबरा ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आयकुट का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले में किया जााएगा। टिक-टॉक स्टार की मौत की खबर से फैंस सदमे हैं।