यूक्रेन से हल्द्वानी निवासी छात्र का ताजा वीडियो सामने आया है. जिसमें हल्द्वानी निवासी कासिम ने बताया कि किस तरह से भारत सरकार के प्रयास से रोमानिया बॉर्डर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
रूस और यूक्रेन युद्ध का आज आठवा दिन है। युद्धग्रस्त यूक्रेन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, वहीं युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे नागरिको को भारत सरकार लगातार वहाँ से निकाल रही है. इसी बीच यूक्रेन से हल्द्वानी निवासी छात्र का ताजा वीडियो सामने आया है. जिसे उन्होंने JJN के साथ साझा किया है.
इस वीडियो में उन्होंने रोमानिया बॉर्डर के हालात दिखाए हैं. इस वीडियो में हल्द्वानी निवासी कासिम ने बताया कि किस तरह से भारत सरकार के प्रयास से रोमानिया बॉर्डर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही कासिम ने ये भी बताया की कीव और खारकीव से भी छात्र रोमानिया पहुंचे हैं. जहाँ से भारत सरकार अपने नागरिको को वापस ला रही है. आपको बता दें इस वक्त रोमानिया बॉर्डर पर भारी बर्फ़बारी हो रही है. जिस कारण फ्लाइट टेक ऑफ़ नहीं हो पा रही है.
आपको बता दें इस वक्त यूक्रेन में हज़ारों छात्र फंसे हुए हैं. जिन्हें भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत वापस ला रही है. अब तक उत्तराखंड के 63 नागरिक वहां से सुरक्षित लौट आए हैं, जबकि 200 से अधिक लोग अभी भी वहीं फंसे हुए हैं.