पाकिस्तान सेना ने तीन पूर्व अधिकारियों को किया गिरफ्तार, ISI के पूर्व प्रमुख फैज हमीद से जुड़ा मामला

पाकिस्तान की सेना ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हमीद के बाद तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान सेना ने तीन पूर्व अधिकारियों को किया गिरफ्तार, ISI के पूर्व प्रमुख फैज हमीद से जुड़ा मामला
JJN News Adverties

Islamabad News-: पाकिस्तान की सेना (pakistan army) ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हमीद (ISI chief Faiz Hameed) के बाद तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी गुरुवार को सेना ने दी। सेना ने एक बयान में कहा कि निहित राजनीतिक हितों के इशारे पर और मिलीभगत से अस्थिरता को बढ़ावा देने के लिए कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों और उनके सहयोगियों की आगे की जांच जारी है।

फैज हामिद पर घूस लेने का आरोप है। टॉप सिटी हाउसिंग सोसाइटी (Top City Housing Society) के प्रबंधन ने 2023 में फैज हामिद पर मोइज खान के ऑफिस और घर पर छापेमारी और रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों का संज्ञान लिया। इसके बाद हाउसिंग सोसायटी के मालिक मोइज ने रक्षा मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई थी।

फैज हामिद पर अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में पांच अरब रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। इसका खुलासा इमरान सरकार में मंत्री रहे फैजल वावडा ने किया था। बता दें कि अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में ही पिछले साल नौ मई को इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था।

फैज हामिद को इमरान खान का करीबी माना जाता है। पाकिस्तान की तारीख में पहली बार आईएसआई के पूर्व प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान सेना फैज हामिद का कोर्ट मार्शल करेगी। फैज हामिद पाकिस्तान की सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर्ड है।

फैज हामिद 2019 से 2021 तक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का प्रमुख रहा है। हामिद का जन्म चकवाल के लतीफाल गांव में हुआ है। 1987 में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी ज्वाइन की। इसके बाद क्योटा के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से स्नातक किया। बाद में फैज को पाकिस्तानी सेना की बलूच रेजिमेंट में कमीशन किया गया था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties