मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (Prime Minister Navinchandra Ramgoolam) ने मंगलवार को घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने एलान किया कि पीएम मोदी को ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ प्रदान किया जाएगा |
रामगुलाम ने कहा कि मोदी यह विशिष्ट सम्मान पाने वाले पांचवें विदेशी नागरिक हैं। पीएम मोदी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं। यह पुरस्कार भारत और मॉरीशस (Mauritius) के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को मान्यता देता है। यह किसी अन्य राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान किया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।