भारत की सीमाएं चीन, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों से भी लगती हैं. इन चारों देशों की सीमाएं सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम हैं.
Alert on Bangladesh border, sniffer dogs also deployed:-भारत की सीमाएं चीन, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों से भी लगती हैं. इन चारों देशों की सीमाएं सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम हैं. बांग्लादेश और नेपाल की सीमाओं का अपना अलग ही महत्व है. बांग्लादेश और नेपाल के बॉर्डर से ड्रग के साथ ही अन्य वस्तुओं के तस्करी की खबरें अक्सर ही आती रहती हैं. इन दोनों देशों की सीमाएं चीन निर्मित वस्तुओं की अवैध मार्केटिंग (illegal marketing) का अड्डा बन चुका है. तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत ने नेपाल और बांग्लादेश की लगती सीमाओं के लिए अलर्ट जारी किया है, ताकि अवैध तस्करी के मामलों पर नकेल कसी जा सके.
दरअसल, बांग्लादेश और चीन की लगती सीमाओं से चीनी लहसुन की तस्करी के मामले काफी बढ़ गए हैं. हजारों किलोग्राम चीनी लहसुन की तस्करी भारत में की जा रही है. इससे भारतीय किसानों को तो नुकसान उठाना पड़ ही रहा है, अन्य तरह की दिक्कतें भी सामने आने लगी हैं. इसे देखते हुए भारत सरकार ने बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर के लिए खासतौर पर अलर्ट जारी किया है. कस्टम डिपार्टमेंट को खास निर्देश दिया गया है. साथ ही स्नीफर डॉग (sniffer dog) की तैनाती का भी आदेश दिया गया है. चीनी लहसुन की तस्करी की समस्या को देखते हुए भारतीय सुरक्षाबल और खुफिया एजेंसी भी चौकस हो गई हैं.
हाल में ही चीनी लहसुन की बड़ी खेप बरामद की गई थी. इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि चीनी लहसुन की तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में ऐसे मामले बढ़े हैं. इसे देखते हुए स्नीफर डॉग को तैनात करने के साथ ही स्थानीय खुफिया सोर्स को भी एक्टिव कर दिया गया है, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.