यूजीसी के निर्देशा के बाद डीएसबी परिसर में पहली बार आयोजित हुआ दीक्षारम्भ

विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर में पहली बार दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

यूजीसी के निर्देशा के बाद डीएसबी परिसर में पहली बार आयोजित हुआ दीक्षारम्भ
JJN News Adverties

नैनीताल. विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर में पहली बार दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ सोमवार को ए.एन सिंह सभागार में मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ डॉ. तेजस्वनी पाटिल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, कुलसचिव दिनेश चंद्रा व डीएसडब्ल्यू प्रो.डीएस बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दें कि यह दीक्षारम्भ एक सप्ताह तक एएन सिंह सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान सीसीएफ कुमाऊ डॉ तेजस्वनी अरविंद पाटिल ने कहा कि सफलता के लिए अनुसाशन बहुत जरूरी है। एसएसपी ने विधायर्थियों से कहा कि सही दिशा व कुशल मार्गदर्शन से ही सफलता हासिल की जाती है। वहीं एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि सकारात्मक सोच से जीवन कुशल व सम्रद्ध बनाया जा सकता है।

वहीं मध्यान्ह के बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो एचसीएस बिष्ट ने छात्र छात्राओं को एनसीसी व एनएसएस के बारे में जानकारी दी। डॉ दीपिका गोस्वामी के द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय के माध्यम से छात्र अपने विभिन्न कौशलों का विकास किस माध्यम से कर सकते हैं। डॉ अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि पर्यटन के क्षेत्र में छात्र अपनी आजीविका एवं मनोरंजन को किस प्रकार से परिभाषित कर सकते हैं। डॉक्टर पेनी जोशी द्वारा विज्ञान संकाय के विषय में,डॉक्टर अनिल कुमार बिष्ट द्वारा जीव विज्ञान संकाय के विषय में एवं डॉक्टर लज्जा भट्ट द्वारा कला संकाय के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा द्वारा छात्रों को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु जानकारी प्रदान की गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties