कुमाऊं विश्वविद्यालय और उसके अंतर्गत आने वाले परिसरों में अगले हफ्ते से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और इसके लिए विश्वविद्यालय ने अपने पोर्टल में इससे संबंधित जानकारियां अपडेट करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है.
नैनीताल. इस वक्त की अहम खबर कुमाऊं विश्वविद्यालय से आ रही है. जहां कुमाऊं विश्वविद्यालय और उसके अंतर्गत आने वाले परिसरों में अगले हफ्ते से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और इसके लिए विश्वविद्यालय ने अपने पोर्टल में इससे संबंधित जानकारियां अपडेट करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कोरोना के चलते प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगी हुई थी, और साथ ही अन्य परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित नहीं हुए थे। लेकिन अब कोरोना की रफ्तार कम हुई है और शिक्षा महकमा भी सामान्य अवस्था में आ गया है, जिसके चलते प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जा रही है.
2 दिन पहले उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य नैनीताल पहुंची थी. जहां राजभवन में कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की थी. दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार राज्यपाल के पूछने पर कुलपति ने बताया कोविड की दूसरी लहर से पहले जो सेमेस्टर परीक्षाएं खत्म हुई थी. उनका परिणाम घोषित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर वेबिनार भी आयोजित किए गए. और विश्वविद्यालय की नई कक्षाओं में प्रवेश को लेकर पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें अगले हफ्ते से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वह प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अलर्ट रहें.