उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा फल गुरुवार सीमा जौनसारी घोषित करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी
Uttarkhand Board Result: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद(Uttarakhand Board of School Education) द्वारा संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं(High School & Intermediate Board Exams) का परीक्षा फल गुरुवार को बोर्ड सभागार में परिषद की निदेशक सीमा जौनसारी(Seema Jaunsari) ने घोषित करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत(Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat) ने भी सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है परीक्षा फल घोषित करते हुए निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल(Tehri Garhwal) के सुशांत चंद्रवंशी(Sushant Chandravanshi) ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि ऋषिकेश(Rishikesh) के आयुष सिंह(Ayush Singh) रावत एवं रुद्रपुर(Rudrapur) के रोहित पांडे(Rohit Pandey) ने 98.80% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा टिहरी गढ़वाल की शिल्पी(Shilpi) ने 98.60% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल में फुल परीक्षा फल 85 .17 प्रतिशत रहा जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 88 . 94 तथा बालकों का 81 . 48 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही इंटरमीडिएट में जसपुर(Jaspur) उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) की तनु चौहान(Tanu Chauhan) ने 97 ,.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया इसके अलावा उत्तरका शी(Uttarkashi) की हिमानी(Himani) ने 97% अंक प्राप्त कर दूसरा तथा सितारगंज(Sitarganj) उधम सिंह नगर के राज मिश्रा(Raj Mishra) ने 96 .60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया इंटरमी डिएट में कुल परीक्षा फल 80.98 प्रति शत रहा जिसमें बालकों का 78.48 तथा बालिकाओं का . 83.49 प्रतिशत रहा।