'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर के उम्र के फासले पर Kangana Ranaut ने दिया जवाब, इरफान खान से बताया कनेक्शन

कंगना की टीकू वेड्स शेरू 23 जून को रिलीज हो गई है. अवनीत-नवाजुद्दीन के बीच उम्र के फासले को लेकर ट्रोलिंग जारी है. ऐसे में कंगना ने एक नेटिजन्स को जवाब दिया है.

'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर के उम्र के फासले पर Kangana Ranaut ने दिया जवाब, इरफान खान से बताया कनेक्शन
JJN News Adverties

Kangana Ranaut Linked Irrfan Khan With TWS: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत(Bollywood's queen actress Kangana Ranaut) राजनीति से लेकर बॉलीवुड(Bollywood) के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं. एक बार फिर कंगना बेबाकी से अपनी बात रखती नजर आई हैं लेकिन इस बार उनकी राय किसी राजनीति(Politics) के मामले या बॉलीवुड के मद्दे पर नहीं बल्कि अपनी ही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू'(Tiku Weds Sheru) को लेकर है.

दरअसल कंगना की मणिकर्णिका प्रोडक्शन्स(Manikarnika Productions) के बैनर तले बनी उनकी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में अवनीत कौर(Avneet Kaur ) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui ) लीड रोल में दिखाई दिए हैं. इसे लेकर फिल्म को ट्रोलिंग(Trolling) का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब कंगना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी का कनेक्शन इरफान खान(Irfan Khan) से जोड़ दिया है.
दरअसल अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उम्र में करीब 28 साल का फर्क है और दोनों ने फिल्म में इंटीमेट सीन(intimate scene) किए हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया(social media) पर नेटिजन्स ने कंगना की फिल्म पर विरोध करना शुरू कर दिया. कंगना की टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो(amazon prime video) पर रिलीज की गई. फिल्म पर दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन सामने आया. हालांकि अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच उम्र के फासले को लेकर ट्रोलिंग जारी है. ऐसे में कंगना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी(instagram story) लगाकर नेटिजन्स(netizens) को जवाब दिया है.

कंगना ने इंस्टाग्राम पर इरफान खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और लिखा है- 'फन फैक्ट्स.... TWS के लिए पहली पसंद इरफान खान और कंगना रनौत थे....दोनों की उम्र में 20 साल से ज्यादा का फर्क था...फाइनली जिन्होंने फिल्म की नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर...उम्र में दो 20 साल से ज्यादा का फर्क है.'

JJN News Adverties
JJN News Adverties