'बिग बॉस ओटीटी-3' की पौलोमी दास ने एविक्शन के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। पौलोमी दास ने सना सुल्तान और साई केतन राव को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया।
Bigg Boss OTT-3; 'बिग बॉस ओटीटी-3' की पौलोमी दास(Paulomi Das) ने एविक्शन के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। पौलोमी दास ने सना सुल्तान(Sana Sultan) और साई केतन राव(Sai Ketan Rao) को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। पौलोमी ने ये भी कहा कि 'बिग बॉस ओटीटी-3' में आने से पहले उन्होंने चंद्रिका दीक्षित(Chandrika Dixit) उर्फ वड़ा पाव गर्ल के बारे में बहुत गलत सोचा था। उनके रील्स देखने और उसपर आए कमेंट्स पढ़ने के बाद उन्हें बहुत जज किया था। हालांकि, 'बिग बॉस ओटीटी-3' में आने के बाद उनकी सोच बदल गई।
पौलोमी दास ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'शो में आने से पहले मैंने चंद्रिका को बहुत जज किया था, लेकिन शो में आने के बाद मुझे समझ आया कि वो लड़की कहां-कहां से आई है, किस-किस जर्नी से वो आई है। मेरे अंदर अब उस लड़की के लिए बहुत इज्जत है। अब मैं किसी को भी सोशल मीडिया की वजह से जज नहीं करूंगी।'
पौलोमी दास ने आगे कहा, 'मेरी और शिवानी की दो बार लड़ाई हुई है। शिवानी(Shivani) हमेशा दूसरों से बहुत गंदे तरीके से बात करती है। दूसरे कैसे चल रहे हैं, कैसे कपड़े पहन रहे हैं, कैसा मेकअप कर रहे हैं.... इस पर कमेंट करती है। कहीं न कहीं वो अपने साथ वालों की इंसल्ट करती है। वो ऐसी इंसान है जिससे मैं बाहर कभी नहीं मिलना चाहूंगी। जिंदगी में कभी उसकी शक्ल भी देखना नहीं चाहूंगी।'