माटी पहचान फिल्म में नज़र आएंगे उत्तराखंड के कलाकार, बॉलीवुड शैली की पहली फिल्म

फॉर्चून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स अपनी पहली बॉलीवुड शैली की उत्तराखंडी फीचर फिल्म माटी पहचान को अप्रैल 2020 में रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार थे.

माटी पहचान फिल्म में नज़र आएंगे उत्तराखंड के कलाकार, बॉलीवुड शैली की पहली फिल्म
JJN News Adverties

अल्मोड़ा. फॉर्चून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स अपनी पहली बॉलीवुड शैली की उत्तराखंडी फीचर फिल्म माटी पहचान को अप्रैल 2020 में रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार थे. लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण माटी पहचान फिल्म सिनेमा घरों तक नहीं आ सकी. लेकिन स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष पर, जब देश धीरे धीरे महामारी से उबर रहा है, हम भी यहां फॉर्चून टॉकीज़ में यह विश्वास रखते है कि THE SHOW MUST GO ON!

सभी नुक्सानो और सभी मुश्किलों के बाद भी फॉर्चून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स अपनी फिल्म माटी पहचान को 2021 मे रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. निर्माता फराज शेर और उनके बैनर फार्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर के तहत निर्मित और अजय बेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म उत्तराखंड के लोगों को समर्पित है. और पलायन के मुद्दे को संबोधित करती है. यह फिल्म दो प्रेमियों की कहानी है। जो आपने साथ पहाड़ के कई मुद्दों जैसे की भूकानून को भी दिखती है।

माटी पहचान अपनी तरह की पहली फिल्म है जो पूरी तरह से उत्तराखंड के अंदर स्थानीय प्रतिभाओं संसाधनों और स्थानों का उपयोग करके बनाई गई है. जो कि इसे किसी भी बॉलीवुड फिल्म के बराबर बनाती है। इस फिल्म की कहानी वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने लिखी है, जो उत्तराखंड के लोगों के लिए प्रासंगिक प्रश्न के मुद्दे पर सवाल करती है.

माटी पहचान अपनी तरह की पहली फिल्म है जो पूरी तरह से उत्तराखंड के भीतर स्थानीय प्रतिभाओं, संसाधनों और स्थानों का उपयोग करके बनाई गई है जो कि इसे किसी भी। बॉलीवुड फिल्म के बराबर बनाती है.

इस फिल्म में नवोदित कलाकार करण गोस्वामी और अंकिता परिहार मुख्य भूमिकाओं में हैं. और उत्तराखंड के कई कुशल थिएटर और फिल्म अभिनेता सहायक भूमिकाओं में हैं। संगीत जाने माने उत्तराखंडी संगीतकार राजन बजेली द्वारा रचित और लिखा गया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties