Bharti Singh Health Update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह बीते कुछ दिनों से दर्द में थीं. उन्हें कुछ दिन पहले बहुत ज्यादा पेट में दर्द हुआ था उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पता चला था कि उनकी किडनी में स्टोन है.

Bharti Singh Health Update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं भारती सिंह
JJN News Adverties

Bharti Singh Health Update: कॉमेडियन भारती सिंह(Comedian Bharti Singh) अपनी बातों से हमेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. सभी को हंसाने वाली भारती बीते कुछ दिनों से दर्द में थीं. उन्हें कुछ दिन पहले बहुत ज्यादा पेट में दर्द(stomach ache) हुआ था उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पता चला था कि उनकी किडनी में स्टोन(kidney stone) है. भारती अपने व्लॉग में फैंस को अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट देती रहती थीं. उनकी गॉलब्लेडर सर्जरी(gallbladder surgery) हुई थीं. जिसमें स्टोन को निकाल लिया गया है. 3-4 दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहने के बाद भारती पर आखिरकार डिस्चार्ज हो गई हैं. उन्होंने अपने डिस्चार्ज होने की जानकारी लेटेस्ट व्लॉग(
latest vlog) में दी है.

भारती अपने व्लॉग के जरिए लोगों को अपनी हेल्थ का अपडेट दे रही थीं. सबसे ज्यादा वो अपने बेटे गोला को याद करके परेशान हो रही थीं. क्योंकि बच्चों को हॉस्पिटल में लाना मना होता है. मगर जैसे ही भारती को डिस्चार्ज होने की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत गोले को अपने पास हॉस्पिटल बुला लिया.भारती ने अपने व्लॉग में दिखाया है कि कैसे जब गोला उनसे मिलने आता है तो खुश हो जाता है. गोले के लिए भारती टॉयज भी मंगाती हैं. उसके बाद भारती को डिस्चार्ज कर दिया जाता है और गोला अपनी मां को हाथ पकड़कर हॉस्पिटल से घर लेकर जाता है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties