स्त्री 2 ने सिनेमाघरों की खोई हुई रौनक वापस लौटा दी है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार धांसू कमाई कर रही है।
Box Office Collection Report: स्त्री 2(Stree 2) ने सिनेमाघरों(cinemas) की खोई हुई रौनक वापस लौटा दी है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म(horror-comedy film) रिलीज के बाद से ही लगातार धांसू कमाई कर रही है। वहीं, वेदा और खेल खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। थिएटर में इन दिनों साउथ की फिल्में डबल इस्मार्ट, मिस्टर बच्चन और थंगालान भी प्रदर्शित हो रही हैं, लेकिन ये तीनों भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी हैं। श्रद्धा कपूर(shraddha kapoor) और राजकुमार राव(Rajkumar Rao) की स्त्री 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। आने वाले सप्ताहांत में यह फिल्म आसानी से 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी। इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए सातवें दिन 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 275.35 करोड़ रुपये हो गई है।