बॉलीवुड सितारे हर साल नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में पहुंचते हैं. और जमकर उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठाते हैं.
बॉलीवुड सितारे हर साल नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में पहुंचते हैं. और जमकर उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठाते हैं. इसी के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी परिवार संग मसूरी पहुंची हुई है. वह अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ मसूरी की वादियों का लुत्फ उठा रही हैं. और वह करीब एक हफ्ता मसूरी में रुकेंगी. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो भी अपलोड किया है. जिसमें उन्होंने क्रिसमस की बधाई भी दी है. उनके इस वीडियो को लाखों यूजर्स ने लाइक किया है. और लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है,, जिसमें लिखा कि ' मेरी इंस्टा फैमिली को मेरी क्रिसमस,, बहुत ही असामान्य क्रिसमस.. हमने यहां लंच के लिए कैंपटी फॉल स्ट्रीम तक सभी तरह की ट्रैकिंग की. इस तरह के ट्रिप्स मुझे एहसास दिलाते हैं कि भारत वास्तव में कितना अतुल्य है.