दिशा सालियान की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। आज, 2 अप्रैल 2025 को बॉम्बे हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई होने जा रही है
Disha Salian Death Case : दिशा सालियान(Disha Salian) की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। आज, 2 अप्रैल 2025 को बॉम्बे हाईकोर्ट(Bombay High Court) में इस केस की सुनवाई होने जा रही है और इसके पीछे की वजह है दिशा के पिता सतीश सालियान(Satish Salian) की वह याचिका, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है। यह मामला न सिर्फ एक परिवार के दर्द को उजागर करता है, बल्कि इसमें कई सवाल, सियासी आरोप-प्रत्यारोप और अनसुलझे रहस्य भी शामिल हैं, जो पिछले पांच साल से लोगों के जेहन में चल रहे हैं।
8 जून 2020 की रात मुंबई के मलाड इलाके में एक हादसा हुआ, जिसने बॉलीवुड(Bollywood) और उसके बाहर के लोगों को झकझोर दिया। 28 साल की दिशा सालियान, जो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Late actor Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर थीं, वह एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से नीचे गिर गईं। पुलिस ने इसे शुरू में आत्महत्या करार दिया। उस वक्त जांच में कहा गया कि दिशा ने एक पार्टी में शराब पी थी, जिसके बाद संतुलन खोने से वह नीचे गिरीं, लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। ठीक छह दिन बाद, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत भी अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। इन दो घटनाओं के बीच का समय इतना कम था कि लोगों ने दोनों को जोड़कर देखना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया(social media) पर लोगों ने इस मामले को साजिश करार दे दिया, जिसके बाद दिशा की मौत को लेकर कई सवाल उठने लगे।