यामी गौतम और आदित्य धर का घर किलकारी से गूंज उठा है. अभिनेत्री एक बेटे की मां बन गई हैं. जब से एक्ट्रेस ने इस बात की घोषणा की थी कि वह मां बनने वाली हैं, तब से फैंस को भी उनके इस खास दिन का इंतजार था
Yami gautam Baby Boy Name Meaning: यामी गौतम(Yami gautam) और आदित्य धर(Aditya Dhar) का घर किलकारी से गूंज उठा है. अभिनेत्री एक बेटे की मां बन गई हैं. जब से एक्ट्रेस ने इस बात की घोषणा की थी कि वह मां बनने वाली हैं, तब से फैंस को भी उनके इस खास दिन का इंतजार था. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम(Instagram) पर बताया है कि उन्होंने अक्षय तृतीया(Akshay tritya) के दिन बेटे को जन्म दिया है.इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बेटे का खास नाम रखा है, जिसका अर्थ भी यूनिक है.
यामी गौतम ने अपनी पिछली फिल्म आर्टिकल 370(Article 370) के ट्रेलर लॉन्च(Trailer Launch) पर डायरेक्टर पति आदित्य धर(Director husband Aditya Dhar) के साथ प्रेग्नेंसी का एलान किया था. अब आदित्य धर ने सोशल मीडिया(Social Media) पर जैसे ही इस खुशखबरी के बारे में बताया वैसे ही उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
आदित्य धर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल पड़े हैं. हम अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही इस वक्त हम इस आशा और विश्वास से भरे हैं कि वह देश के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा’.इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने बताया कि बेटे का नाम ‘वेदाविद’(Vedavid) है. ये एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘वेदों को जानने वाला’.वेदविद जो कि वेदा और विद से मिलकर बना है. वेदाविद भगवान विष्णु(Lord Vishnu) का भी एक नाम है.