उत्तराखंडी फ़िल्म ‘सुनपट’ अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया में पहुँची

गोवा में अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया होने जा रहा है. जिसमें उत्तराखंड के पलायन, खानपान को दर्शाती गढ़वाली लांग शार्ट फिल्‍म सुनपट का चयन किया गया है|

उत्तराखंडी फ़िल्म ‘सुनपट’ अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया में पहुँची
JJN News Adverties

उत्तराखंड की वादी अपनी कुदरती सुंदरता के साथ साथ संस्कृति के लिए जानी जाती है, लेकिन अब प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा भी निखर कर सामने आ रही है. जिसमें वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते नज़र आ रहे हैं. और देश भर में नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है फिल्म सुनपट की,, गोवा में अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया होने जा रहा है. जिसमें उत्तराखंड के पलायन, खानपान को दर्शाती गढ़वाली लांग शार्ट फिल्‍म सुनपट का चयन किया गया है, ये फिल्म गढ़वाली भाषा मे  बनाई गयी है। जानकारी के अनुसार 20 से 28 नवंबर तक गोवा में अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ इंडिया मनाया जाएगा। सुनपट फिल्म की कहानी और निर्देशन राहुल रावत ने किया है. फिल्म कुल 35 मिनट की है, जिसकी शूटिंग पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल क्षेत्र में हुई है। निर्देशक राहुल ने पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ के संघर्ष को मच पर लाने का प्रयास किया है, फ़िल्म सुनपट उत्तरखंडियत और गढ़वाली भाषा की पहली फिल्म होगी जो फिल्‍म फेस्टिवल का हिस्सा बनेगी,,

JJN News Adverties
JJN News Adverties