अपनी मां से मिलकर इमोशनल हुए रजत दलाल, मम्मी ने पूछा- किसी ने परेशान किया क्या?

इन दिनों शो बिग बॉस 18 काफी छाया हुआ है। शो में फैमिली वीक देखने को मिलने वाला है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

अपनी मां से मिलकर इमोशनल हुए रजत दलाल, मम्मी ने पूछा- किसी ने परेशान किया क्या?
JJN News Adverties

ENTERTAINMENT NEWS; इन दिनों शो बिग बॉस 18 काफी छाया हुआ है। शो में फैमिली वीक देखने को मिलने वाला है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कई कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों के प्रोमो वीडियो सामने आए थे, लेकिन अब रजत दलाल(RAJAT DALAL) की मां का वीडियो आया है। प्रोमो में आप देखेंगे कि रजत जो शो में स्ट्रॉन्ग दिखते हैं वह अपनी मां से मिलकर काफी इमोशनल हो जाते हैं। इससे पता चलता है कि परिवार में रजत अपनी मां के काफी करीब हैं, जिसकी वजह से लंबे अरसे के बाद मिलकर वह काफी इमोशनल हो गए है।
प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे ही रजत की मां बिग बॉस हाउस में एंट्री लेती हैं, वैसे ही रजत उन्हें देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाते। वह तुरंत ही अपनी मां को गले से लगा लेते हैं। इसके बाद मां भी रजत को प्यार से गुल्लू कहती हैं और फिर उन्हें गले से लगा लेती हैं। वह तुरंत रजत के आंसू भी पोछती हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties