बिग बॉस 18 दिन पर दिन और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों के बीच शो लेकर एक्साइटमेंट अब और ज्यादा बढ़ता हैं।
BIGG BOSS 18; बिग बॉस 18 दिन पर दिन और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों के बीच शो लेकर एक्साइटमेंट अब और ज्यादा बढ़ता हैं। शो में अब हर बार देखा वीकेंड का वार बेहद ही दिलचस्प होता है। वीकेंड का वार में सलमान खान(salman khan) के शो पर आए मेहमान कंटेस्टेंट को दिलचस्प टास्क देते हैं। ऐसे में अब शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में पहली बार घरवालों और दर्शकों को रजत दलाल(Rajat dalal) का एक नया टैलेंट देखने को मिल रहा है। रजत दलाल जब से बिग बॉस 18 में आए हैं उनका एक टफ इमेज हर किसी के सामने दिखा है। रजत ने न सिर्फ टास्क अपने दम पर जीता, बल्कि इसे जीतने के लिए उन्होंने घरवालों से दुश्मनी तक ली है। ऐसे में अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घर में एक बेहद ही खास होने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। इस टास्क में रजत दलाल को चाहत पांडे(Chahat Pandey) के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए देखा गया।