Rajinikanth: पीएम मोदी ने की रजनीकांत के जल्द ठीक होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्तूबर को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अभिनेता की पत्नी लता से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य हाल जाना।

Rajinikanth: पीएम मोदी ने की रजनीकांत के जल्द ठीक होने की कामना
JJN News Adverties

Rajinikanth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने 2 अक्तूबर को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत(Tamil superstar Rajinikanth) के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अभिनेता की पत्नी लता से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य हाल जाना। साथ ही, पीएम मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।इस बात की जानकारी तमिलनाडु(Tamil Nadu) भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई(Annamalai) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि पीएम मोदी ने रजनीकांत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए आज लता रजनीकांत से बात की। उन्होंने इस पोस्ट में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री को सर्जरी के बाद रजनीकांत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई और पीएम ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।73 वर्षीय अभिनेता वर्तमान में चेन्नई के एक निजी अस्पताल में अपने हृदय की मुख्य रक्त वाहिका(blood vessel) में समस्या के बाद से भर्ती हैं। रजनीकांत को कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन(Vettaiyaan) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और फहद फाजिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties