आसिम रियाज के बाद अब ये खिलाड़ी हुई शो से बाहर ,जानिए कौन ??

After Asim Riaz, now he has to be out of the show. Shilpa got a fear trap in the last episode.

आसिम रियाज के बाद अब ये खिलाड़ी हुई शो से बाहर ,जानिए कौन ??
JJN News Adverties

Khatron ke Khiladi 14 Eviction : बिग बॉस ओटीटी 3 भले ही खत्म हो गया है लेकिन इस सीजन में दर्शकों को 'खतरों के खिलाड़ी' में भी काफी हद तक बिग बॉस वाला ही फील आ रहा है। रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) होस्टेड रियलिटी स्टंट शो KKK 14 में इस दफा जमकर झगड़े हो रहे हैं और खिलाड़ियों को एक दूसरे पर हावी होता देखकर पब्लिक भी एंटरटेन हो रही है। सीजन की शुरुआत के बाद दूसरे ही दिन जहां आसिम रियाज(Asim Riaz)  अपनी बदतमीजियों और गुरूर के चलते बाहर हो गए, वहीं अब एक और कंटेस्टेंट के एविक्ट होने की खबर सामने आई है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 इस बार रोमानिया में शूट किया जा रहा है और स्टंट्स का लेवल इस बार पहले से कहीं ज्यादा है। दर्शकों को ऐसे स्टंट देखने मिल रहे हैं जिन्हें टीवी पर कभी नहीं दिखाया गया है। शिल्पा शिंदे, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, करण वीर मेहरा, केदार आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी, शालीन भनोट और अदिति शर्मा इस सीजन का हिस्सा बने हैं और हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश कर रहा है। 
लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार(Abhishek Kumar)  और शिल्पा शिंदे(Shilpa Shinde)  आपस में सीनियॉरिटी को लेकर भिड़ गए। यह झगड़ा जहां खतरों के खिलाड़ी क14 के लेटेस्ट एपिसोड की हाइलाइट रहा वहीं इमली फेम एक्टर गश्मीर महाजनी को जिस तरह ट्रीट किया जा रहा है यह बात दर्शकों को रास नहीं आई। इस सीजन में जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा नापसंद किया गया वो हैं शिल्पा शिंदे | आसिम रियाज के बाद अब उन्हें शो से बाहर होना पड़ा है। बता दें कि पिछले एपिसोड में शिल्पा को फियर फंदा(fear noose)  मिला था।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties