अनुपमा का फिर होगा मिस्ट्री गर्ल से सामना, माही देगी अपनी बहन को यह हिदायत !

रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम फिर एक बार राही के मुंह से सच उगलवाने की कोशिश करेगा।

अनुपमा का फिर होगा मिस्ट्री गर्ल से सामना, माही देगी अपनी बहन को यह हिदायत !
JJN News Adverties

ENTERTAINMENT NEWS; रुपाली गांगुली(Rupali Ganguly) स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम फिर एक बार राही के मुंह से सच उगलवाने की कोशिश करेगा। उधर अनुपमा को किस्मत फिर एक बार प्रार्थना के करीब ले आएगी, लेकिन क्या इस बार उसे प्रेम का स पता चलेगा? ऐसे कई सवालों के जवाब हैं जो हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलने वाले हैं। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में जानकी बेन इसी उधेड़बुन में नजर आएगी कि उसे अनुपमा को राही और माही का सच बताना चाहिए कि नहीं। एक तरफ वो बताना भी चाहती है, लेकिन दूसरी तरफ उसे यह भी लग रहा है कि राही को दिए वादे का क्या होगा।
अनुपमा को नहीं पता है कि माही की जिद की वजह से एक नहीं बल्कि तीन जिंदगियां बर्बाद होने जा रही हैं। उधर प्रेम, राही और माही जब एक ही जगह पर होंगे तब एक बहुत जरूरी बातचीत होगी। प्रेम को किसी का कॉल आने की वजह से वह बाहर चला जाएगा और माही तब राही से कहेगी कि आपको प्रेम से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जल्द ही आपके जीजा बनने वाले हैं। यह सुनकर राही शॉक्ड रह जाएगी और पूछेगी कि वह ऐसा क्यों कह रही है। तब माही बताएगी कि अभी तक प्रेम से उसने यह कहा नहीं है, लेकिन वह जानती है कि वो उससे बहुत प्यार करते हैं। तब राही उसे भरोसा दिलाएगी कि वह प्रेम से दर रहेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties