21 जुलाई को रिलीज हुई 'द बार्बी'17 दिन बाद भी काफी चर्चा में है। साथ ही महिला निर्देशक द्वारा बनाई गई 1 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है।
Barbie Box Office Collection: 21 जुलाई को रिलीज हुई 'द बार्बी'(The Barbie) 17 दिन बाद भी काफी चर्चा में है। इस फिल्म को दुनियाभर में फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं। जिसके चलते ये एक ऐसी फिल्म बन गई है जिसने कि कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है। बता दे की हॉलीवुड फिल्म(Hollywood Film) 'बॉर्बी' ने तीन हफ्ते में 1 अरब डॉलर(1 billion dollars) का बिजनेस कर लिया है। जिस वजह से ये किसी महिला निर्देशक द्वारा बनाई गई 1 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग से पहले ये रिकॉर्ड पैटी जेनकिंस की फिल्म 'वंडर वुमन'(Wonder Women) के नाम था।
दुनियाभर में इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस बात का अंदाजा फिल्म की कमाई देखकर ही लगाया जा सकता है। वॉर्नर्स ब्रदर्स पिक्चर्स ने संडे को इसके कलेक्शन की घोषणा कर दी है। जहाँ भारत में बॉर्बी का बिजनेस(Buisness) 42.22 करोड़ रुपए रहा तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने लगभग 8,000 करोड़ रुपए की कमाई की। हालाकि फिल्म ने सिर्फ वीकेंड पर 74 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर लिया था। फिल्म का अबतक वर्ल्डवाइड बिजनेस 7,850 करोड़ रुपए हो चुका है।