अभिषेक बच्चन संग अनबन की खबरों के बीच अब सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर सामने आई है। दोनों अनंत-राधिका की शादी में एक साथ पोज देते नजर आए।
Entertainment News; अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका ने सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए दूजे के हो गए। इस शादी में इंटरनेशनल VVIP गेस्ट से लेकर बॉलीवुड और देश दुनिया के तमाम बड़े लोगों ने शिरकत की। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब जो तस्वीर सामने आई है जिसने देखकर सभी को हिला कर हो गए हैं। अभिषेक बच्चन संग अनबन की खबरों के बीच अब सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर सामने आई है। दोनों अनंत-राधिका की शादी में एक साथ पोज देते नजर आए। सलमान खान(Salman Khan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) का रिलेशन आज भी चर्चा का विषय बना रहता है। ब्रेकअप के बाद दोनों ने कभी न किसी फिल्म में एक साथ दिखे न ही किसी इवेंट में एक साथ पोज देते। ऐसे में हाल ही में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही अपनी फैमिली के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी(Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding) में पहुंचे थे। दोनों स्टार्स की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसी बीच दोनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें ऐश्वर्या, सलमान का हाथ थामे नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा अपने साथ के साथ खड़ी दिख रही हैं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की इस तस्वीर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अरे रुकिए जरा। अगर आपकी भी इस तस्वीर को देखकर खुशी के मारे सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं तो बता दें कि रियल तस्वीर नहीं है, बल्कि AI जनरेटेड फोटो है। इस तस्वीर की हकीकत ये है कि अंबानी के इवेंट में सलमान ने अपनी बहन के साथ पोज दिया था। वहीं, इसी तस्वीर का इस्तेमाल करके इसमें ऐश्वर्या को उनके साथ बगल में जोड़ दिया गया है। ये एक फेक तस्वीर है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर यूजर्स अपनी खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं।