70th National Film Awards: कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर, मनोज बाजपेयी को मिला स्पेशल मेंशन

भारतीय सिनेमा 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हो गई बेस्ट एक्टर श्रेणी में कन्नड़ फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी विजेता रहे, जबकि मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया 

70th National Film Awards: कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर, मनोज बाजपेयी को मिला स्पेशल मेंशन
JJN News Adverties

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (70th National Film Awards) के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को हो गई। 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए पुरस्कार दिये जाएंगे। बेस्ट एक्टर श्रेणी में कन्नड़ फिल्म कांतारा (kannada movie kantara) के लिए ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) विजेता रहे, जबकि मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया। अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर अपनी अदाकारी का दम दिखाया और गुलमोहर के लिए स्पेशल मेंशन मिला। वहीं, गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया। विजेताओं की पूरी लिस्ट नीचे देखी जा सकती है:

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म)                   
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
बेस्टि एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा
बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर

JJN News Adverties
JJN News Adverties