लंबे वक्त के बाद भव्य फिर से एक बार टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Tappu Aka Bhavya Gandhi Comeback On TV: टीवी का फेमस सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले शोज में एक है। इसमें कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें दर्शकों ने छोटे से बड़े होते देखा है। इस शो के एक ऐसे ही कलाकार रहे हैं भव्य गांधी(bhavy gandhi)। 'तारक मेहता(taarak mehta)' में भव्य ने 'टप्पू' की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। हालांकि, कुछ साल पहले भव्य ने असित मोदी के शो को छोड़ दिया था। लंबे वक्त के बाद भव्य फिर से एक बार टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं। इस बार भव्य का किरदार बिल्कुल हटकर होने वाला है।
TMKOC के टप्पू उर्फ भव्य गांधी 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। भव्य इस बार एक खास रोल में नजर आएंगे। भव्य के शो नाम 'पुष्पा इम्पॉसिबल'(Pushpa Impossible) है। इसमें भव्य निगेटिव किरदार के रूप में नजर आएंगे। भव्य पहली बार विलेन के अवतार में दिखेंगे। भव्य को विलेन के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।