अदनान ने बिग बॉस हाउस में पहुंचकर वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित(Chandrika Dixit) के बारे में कुछ ऐसा कहा जो दीपक चौरसिया को नागवार गुजरा। इस पर उन्होंने अदनान को जमकर लताड़ लगाई।
ENTERTAINTMENT NEWS; बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख(adnan sheikh) के साथ अरमान मलिक(armaan malik) और लवकेश(lovekesh) की तगड़ी राइवलरी है। मौका पाकर ये तीनों एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ना कुछ बोल रहे हैं। इस बीच अदनान का बहस दीपक चौरसिया(Deepak Chaurasia) से भी हो गई। दरअसल अदनान ने बिग बॉस हाउस में पहुंचकर वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित(Chandrika Dixit) के बारे में कुछ ऐसा कहा जो दीपक चौरसिया को नागवार गुजरा। इस पर उन्होंने अदनान को जमकर लताड़ लगाई।
बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है, लोगों को बीच झगड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। चंद्रिका दीक्षित शो से आउट हो चुकी हैं। अदनान जब घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने चंद्रिका दीक्षित की साफ-सफाई का मजाक उड़ाया। उन्होंने तंज कसा कि घर वाले कैसे उनके हाथ का बना खा लेते थे। यह बात दीपक चौरसिया को पसंद नहीं आई। उन्होंने अदनान की बात काट दी और कहा, अदनान तुमने मुझे बताया कि चंद्रिका गंदगी से खाना बनाती थी। मैं तुमसे बस इतना कहना चाहता हूं कि सफाई देने के लिए वह यहां नहीं है, तुमको उस बेस पर पर कुछ नहीं कहना चाहिए जो तुमने बाहर
देखा ।